डॉ.समरेन्द्र पाठक
वरिष्ठ पत्रकार
नयी दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा अगले सप्ताह होने के संकेत है। चुनाव आयोग ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है।केंद्र में सत्तारुढ़ भाजपा ने आज 29 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी की।
आयोग के सूत्रों ने आज इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि परसों अंतिम रूप से मतदाता सूची के प्रकाशन होने के साथ ही सभी तैयारियां पूरी हो जाएगी। गत शुक्रवार को आयोग ने चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की थी।इससे पहले भी कई राउंड की बैठकें हो चुकी है।
सूत्रों के अनुसार हर हाल में अगले माह मध्य तक चुनावी प्रक्रियाएं सम्पन्न कराए जाने पर जोर है। पिछले चुनाव की घोषणा वर्ष 2020 में 6 जनवरी को की गयी थी। आयोग दिल्ली की सभी 70 सीटों पर किसी भी कीमत पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर कटिबंध है।
इस बीच राजनीतिक दलों ने भी अपने प्रत्याशियों की अंतिम सूची को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर चुकी है। भाजपा ने आज ही अपने 29 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। कॉंग्रेस भी अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। दलों की ओर से प्रचार भी कई दिनों से जारी है।
चुनावी रणनीतिकारों की मानें तो इस बार का दिल्ली का चुनाव पिछले तीन चुनावों से अलग रहने की उम्मीद है। आप के वर्ष 2012 से प्रचण्ड बहुमत से जीतने की सम्भावनायें कम दिखाई दे रही है। कॉंग्रेस की दमदारी से मैदान में उतरने से आप एवं भाजपा के बीच टक्कर होने के आसार है।