नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन जीटीबी अस्पताल पहुंचे और कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारियों का जायजा लिया । दिल्ली में ड्राई रन का जायज़ा लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले साल के अंत में हमने 4 राज्यों में ड्राई रन किया था। उस समय जो सुझाव लोगों ने दिए थे, उन्हें इस बार शामिल किया गया है।
डॉ हर्षवर्धन ने मीडिया से वार्ता में बताया कि वेक्सिनेशन के लिए हमने क़रीब दो हज़ार मास्टर ट्रेनर्स को तैयार किया है। सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में भी हेल्थ वर्कर्स को ट्रेनिंग दी गई है ।
उन्होंने कहा कि देश के लोगों को मेरी अपील है कि वो किसी भी अफवाह में ना जाएं । भारत की सरकार देश के लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखना चाहती है, वैक्सीन का विकास उसी प्रक्रिया का हिस्सा है. पोलियो प्रतिरक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की अफवाहें फैली हुई थीं, लेकिन लोगों ने टीका लगवाया और भारत अब पोलियो मुक्त हो गया है ।