Homeभारतविभिन्न क्षेत्रों के विभूतियों को मिला "देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद स्मृति सम्मान"

विभिन्न क्षेत्रों के विभूतियों को मिला “देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद स्मृति सम्मान”

नयी दिल्ली,17 दिसंबर 2022(एजेंसी)।विभिन्न क्षेत्रों के विभूतियों को कल वर्ष 2022 के “देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद स्मृति सम्मान” प्रदान किया गया।

यह पुरस्कार भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रहे हिमाचल प्रदेश के पूर्व डीजीपी पृथ्वी राज एवं विधायक संजीव झा ने प्रदान किया।इस अवसर पर दिल्ली की पार्षद बेगम शकीला अफजाल,जाने माने अर्थशास्त्री जी.के.केडिया, सुप्रसिद्ध चिकित्सक जी. रस्तोगी एवं आर.एन.झा मौजूद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने माने पत्रकार एवं सार्क जर्नलिस्ट फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.समरेन्द्र पाठक ने की।समापन भाषण संस्था के अध्यक्ष हीरा लाल प्रधान ने किया।

इस मौके पर मिथिला आंदोलनकारी प्रो.अमरेन्द्र झा,सुप्रसिद्ध समाजसेवी अरविन्द पाठक, युवा फिल्म स्टार हेमंत झा,बिहार के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.प्रकाश मिश्रा,संस्कृत के प्रकांड पंडित तारा नन्द झा एवं दिल्ली विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी हाजी अफजाल ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

इससे पूर्व दूरदर्शन के स्टार गायक पंडित पुष्कर मिश्रा एवं उनकी टीम,गायिका अंजना आर्या एवं गायिका मौनी वैदेही ने गीत प्रस्तुत किये।आल इंडिया मानव समाज ट्रस्ट की ओर से देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर यहां कन्स्टिट्यूशन क्लब में इस भव्य कार्यक्रम का आयोजित किया गया था।

जिन विभूतियों को यह सम्मान दिया गया उनमें समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी महिला मुन्नी देवी, चिकित्सकों डॉ.संतोष कुमार,डॉ.गायत्री कुमारी डॉ.बी.के.वशिष्ट,डॉ.विनीता रस्तोगी,डॉ.संदीप कौशिक व डॉ.प्रकाश मिश्रा, पूर्व शिक्षिका श्रीमती प्रोमिला शर्मा,प्रो.मुकेश निराला,श्री विजय राघव,सुश्री गायत्री कुमार,श्रीमती लक्ष्मी अरविन्द पाठक,श्री राजेश झा,प्रो.राम निवास,श्री शारदानंद झा,श्री तारा नन्द झा,श्री मनोज कुमार,श्रीमती मीनाक्षी चौधरी,सीए श्री राम कुमार महासेठ,श्रीमती संध्या मिश्रा,श्रीमती लवली चौधरी, कवि श्री विमल मिश्र,पत्रकारों श्री रंजन शर्मा,श्री आशु मिश्रा,श्री सुबीर सेन,डॉ.सुरेन्द्र शर्मा व श्रीअखिलेश कुमार अखिल, फ़िल्म अभिनेता हेमंत झा,फ़िल्म निदेशक मनोज श्रीपति,आचार्य किशन माहेश्वरी,पार्षद बेगम शकीला अफजाल,अर्थशास्त्री गोपाल के केडिया,रियल स्टेट से जुड़े श्री शिशिर वर्मा,श्री जीतेंन्द्र कुमार उर्फ उपेन्द्र यादव, आईओबी प्रबंधक पवन कुमार, कवयित्री श्रीमती कुमकुम झा,श्री अखिलेश मिश्रा,सिंगर पंडित पुष्कर मिश्रा एवं श्रीमती अंजना आर्या शामिल हैं।एल.एस।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments