नयी दिल्ली । देश में किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए अखिल भारत एकीकृत किसान सभा का गठन किया गया है।
यह जानकारी कामरेड विमल त्रिवेदी ने कल यहां जारी एक विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि गत 19-20 दिसम्बर को चार किसान संगठनों – अखिल भारत प्रगतिशील किसान सभा, सदौ असम खेतियोक संस्था, त्रिपुरा कृषक मुक्ति परिषद और अखिल भारत क्रान्तिकारी किसान सभा को एकत्रित कर यह संगठन बनाया गया है।
कामरेड त्रिवेदी ने बताया कि इस बैठक में तेलंगाना, आन्ध्रा प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल , असम, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। एल.एस.