नयी दिल्ली-गोरखपुर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं ब्राह्मण समाज के बड़े नेता पं. हरिशंकर तिवारी के निधन पर देशभर में लोगों ने शोक जताया है।
बाह्मण लोक संगठन के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाज सेवी अरविन्द पाठक ने श्री तिवारी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा है कि वह समाज के सिरमौर थे।समाज के अस्तित्व की रक्षा के लिए वह जीवन पर्यंत ततपर रहे।
श्री पाठक ने कहा कि उनका श्री तिवारी जी से अत्यंत ही आत्मीय सम्बन्ध था।वह जब भी दिल्ली आते उनके साथ घंटों रहना होता था।इस दौरान ऐसा अनुभव ही नहीं होता कि हम उनके परिवार के सदस्य नहीं हैं।मेरा उनसे पारिवारिक सम्बन्ध रहा।भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। (एल.एस)