स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने 62 रनों की बढ़त बना ली है । दूसरी पारी में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बनाए है । दूसरे दिन का लहेल खत्म होने तक मयंक अग्रवाल और जसप्रीत बुमराह क्रीज पर जमे हुए है । इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में मात्र 191 रनों पर सिमट दिया ।
रवि चंद्र अश्विन ने उम्दा गेंदबाज़ी करते हुए, चार विकेट लिए और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। अश्विन ने स्टीव स्मिथ (1) फिर ट्रेविस हेड (7), कैमरन ग्रीन (11), नाथन लियोन (10) का महत्वपूर्ण विकेट लिया । इसके अलावा उमेश यादव ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटके ।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मार्नस लाबुशेन (47) और टिम पेन (नाबाद 73) को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका । टीम पेन ने 99 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए । वही 119 गेंदों पर लाबुशैन ने 119 गेंदों पर 47 रन बनाए ।
दोनों टीमो की प्लेइंग 11 इस प्रकार है :-
भारत : मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋद्धिमान साहा, अंजिक्य रहाणे, हनुमा विहारी, आर. अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ।
ऑस्ट्रेलिया: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, टिम पेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोस हेजलवुड और नॉथन लियोन ।