नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए भारत मे चल रहे आईपीएल 2021 के मैचों को स्थगित कर दिया गया है । मंगलवार को BCCI ने कोरोना के कहर के मद्देनज़र इसे सस्पेंड कर दिया है । कोरोना के बढ़ते मामलों से खिलाड़ी लगातार आईपीएल-14 से हट रहे थे, वही कई टीमो के खिलाड़ी ऐसे जोखिम भरे हालात में आईपीएल टूर्नामेंट खेलने के पक्ष में नहीं थे ।
आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी किया गया है, जिसमे लिखा है, ‘इंडियन प्रीमियर लीग संचालन परिषद और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक आपात बैठक में आईपीएल 2021 को तुरंत प्रभाव से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का सर्वसम्मत फैसला किया । ‘
‘बीसीसीआई खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और आईपीएल के आयोजन में शामिल अन्य भागीदारों की सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहता, यह फैसला सभी हितधारकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर किया गया।’
बता दे कि कोरोना काल में आईपीएल के आयोजन पर लगातार सवाल उठ रहे थे । लीग मैचों के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी आईपीएल-14 से पहले ही हट चुके थे इसमें एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन और एंड्रयू टाई शामिल है ।