नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के समर्थन में आप पार्टी ने उपवास रखा है, जिसे लेकर पंजाब के सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा था । जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल ने पंजाब के सीएम को जवाब दिया है । केजरीवाल ने कहा, ‘मैं शुरु से ही किसानों के साथ खड़ा रहा हूं। मैंने दिल्ली के स्टेडियम को किसानों के लिए जेल नहीं बनने दिया। केंद्र सरकार से लड़ाई की। मैं किसानों की सेवा कर रहा हूं।
दिल्ली सीएम ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, “कैप्टन जी, मैं शुरू से किसानों के साथ खड़ा हूँ। दिल्ली के स्टेडीयम जेल नहीं बनने दी, केंद्र से लड़ा। मैं किसानों का सेवादार बनके उनकी सेवा कर रहा हूँ आपने तो अपने बेटे के ED केस माफ़ करवाने के लिए केंद्र से सेटिंग कर ली, किसानों का आंदोलन बेच दिया? क्यों?
दरअसल, पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल के भूख हड़ताल पर तंज कसा था । कैप्टेन ने उनपर आरोप लगाया था कि केजरीवाल किसान आंदोलन का फायदा उठा रहे हैं।