पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद प्रदीप सिंह ने बिहार के पटना में शिक्षक भर्ती, नौकरी का वादा, भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठाचार्ज को घोर निंदनीय बताया है ।
सांसद ने यूनाइटेड बुलेटिन से बातचीत में बताया कि कल बिहार में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बर्बरता से लाठी चार्ज किया । बिहार में पुनः जंगल राज का आगमन हुआ है। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा शांति मार्च किया गया। लेकिन पुलिस ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया और जहानाबाद जिले के भाजपा महामंत्री विजय कुमार सिंह की मृत्यु हो गई ।
श्री सिंह ने कहा कि बिहार के हालत अब ठीक बंगाल जैसे हो गए है, जिस तरह से ममता बनर्जी के सरकार में हिंसा होती है ठीक उसी तरह से बिहार में हो रहा है । उन्होंने आगे कहा की जनता सब देख रही है और बहुत जल्द इस आराजक सरकार को सबक सिखाएगी । सांसद ने कहा की आगामी सांसद सत्र में इस मुद्दे को उठाया जाएगा ।