गाजियाबाद । दिल्ली से लगे गाज़ियाबाद जिले के वसुंधरा में आज कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रभा रस्तोगी कैंसर रिसर्च चेरिटेबल फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कई चिकित्सकों एवं लोगों ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम स्व.प्रभा रस्तोगी की जयंती पर आयोजित किया गया था। लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर वसुंधरा अस्पताल के सीएमडी एवं मेडिसीन के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. गिरजेश रस्तोगी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीता रस्तोगी ने कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
फाउंडेशन के प्रमुख संजय रस्तोगी ने कैंसर की रोकथाम एवं जागरूकता के लिए संस्था की ओर से किए जाने वाले कार्यो की जानकारी दी।