Homeराज्यों की खबरेकिसानों के समर्थन में पप्पू यादव ने दिया सब्जियों के साथ धरना

किसानों के समर्थन में पप्पू यादव ने दिया सब्जियों के साथ धरना

पटना : किसानों के समर्थन में तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर जनअधिकार पार्टी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी हुई है । इसी को लेकर जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने गुरुवार पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया । मीडिया को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को देश के आम लोगों की बिल्कुल भी चिंता नहीं है । उन्हें सिर्फ अंबानी और अडानी से मतलब है. आज हजारों किसान दिल्ली बॉर्डर पर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ हैं लेकिन केंद्र सरकार कोई फर्क नहीं पड़ रहा है ।

पूर्व सांसद ने आगे कहा कि ने कहा कि मोदी सरकार मजदूर, छात्र, गरीब, दलित और किसान विरोधी है । कल पंजाब के एक संत ने किसानों की बुरी स्थिति देखकर अपने आप को गोली मार ली. अगर ऐसी ही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में कई और किसान दम तोड़ देंगे सरकार ने किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया है ।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार किसानों को उग्रवादी और आतंकवादी कहना बंद करें । आज पूरी दुनिया देख रही है कि कैसे भारत का हमारा प्रधानमंत्री पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली है । पप्पू यादव ने सुझाव दिया कि किसान और सरकार के प्रतिनिधियों की एक कमिटी बने और वो किसानों के हितों में सारे फैसले लें । इस दौरान पार्टी के नेताओं ने एमएसपी पर कानून बनाना होगा, लाठी-डंडे की सरकार नहीं चलेगी, किसानों पर जुल्म करना बंद करो जैसे नारे लगाए गए ।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि वे 2006 का किसान विरोधी कानून ख़त्म करें और बिहार में मंडी सिस्टम लागू करें ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments