जयपुर : राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है । प्रदेश की 200 में से 199 सीटों (1 सीट पर चुनाव नहीं हुए) पर भाजपा (BJP) ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है । भाजपा की इस जीत को लेकर कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है ।
राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने राजस्थान का चुनाव लड़ा है । उन्होंने प्रदेश में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने को लेकर कहा कि “हम इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते और राजस्थान की जनता का आभार व्यक्त करते हैं.”
सीपी जोशी ने जयपुर भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की स्पष्ट बहुमत की सरकार बन रही है । प्रदेश की जनता को माननीय मोदी जी की गारंटी पर विश्वास है । उन्होंने कहा कि “प्रचंड बहुमत देने के बाद मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम लगातार अथक परिश्रम करते रहेंगे। हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।”
सीपी जोशी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के करिश्माई नेतृत्व पर जनता का विश्वास, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन में भाजपा को राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचंड विजयश्री का आशीर्वाद मिला है।यह विजय भाजपा परिवार के देवतुल्य कार्यकर्ताओं के कड़े परिश्रम का परिणाम है। मैं हृदय से कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए जनता जनार्दन का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।
सीपी जोशी ने लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि “बीजेपी आने वाले समय में राजस्थान की 25 में से 25 लोकसभा सीटें जीतेगी ।