Homeभारतपीएम मोदी ने नए संसद भवन की आधारशिला रखी, कहा -आत्मनिर्भर भारत...

पीएम मोदी ने नए संसद भवन की आधारशिला रखी, कहा -आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का गवाह बनेगा नया भवन

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में संसद मार्ग पर नए संसद भवन की आधारशिला रखी। विभिन्न धर्मगुरुओं ने सर्वधर्म प्रार्थना की । शिलान्यास की शुरुआत गणेश पूजन से किया गया। उसके बाद भूमि पूजन हुआ, भगवान विष्णु समेत भगवान वराह के स्वरूप का भी पूजन किया गया। भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने संसद भवन की आधारशिला रखी।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि नया संसद भवन, एक ऐसा स्थान होगा जो 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाएं पूरी करेगा। उन्होंने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का साक्षी होगा। प्रधानमंत्री ने आधारशिला रखे जाने के अवसर को भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में मील का पत्थर बताया।

उन्होंने अपने सबोधन मे कहा कि मैं अपने जीवन में वो क्षण कभी नहीं भूल सकता जब 2014 में पहली बार एक सांसद के तौर पर मुझे संसद भवन में आने का अवसर मिला था।तब लोकतंत्र के इस मंदिर में कदम रखने से पहले, मैंने सिर झुकाकर, माथा टेककर लोकतंत्र के इस मंदिर को नमन किया था ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments