Homeभारतहमने कानून में किसानों को आजादी दी है, नया विकल्प दिया है...

हमने कानून में किसानों को आजादी दी है, नया विकल्प दिया है : PM मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मध्‍य प्रदेश में रायसेन में आयोजित किसान महा सम्‍मेलन में 50 लाख से अधिक किसानों को वर्चुअल माध्‍यम से सम्‍बोधित किया । इस दौरान प्रधानमंत्री ने हाल के कृषि सुधारों को लेकर किसानों की चिंताओं को दूर करने आश्‍वासन भी दिया ।

पीएम ने कहा कि कृषि सुधारों से जुड़ा एक और झूठ फैलाया जा रहा है- APMC यानि हमारी मंडियों को लेकर। किसान पहले चाहकर भी अपनी फसल मंडी के अलावा कहीं और नहीं बेच सकता था। नए कानून के मुताबिक किसान चाहे मंडी में बेचे या फिर बाहर, यह उसकी मर्जी होगी। नए कृषि सुधारों को लेकर तीसरा बहुत बड़ा झूठ चल रहा है फार्मिंग एग्रीमेंट को लेकर। देश में फार्मिंग एग्रीमेंट क्या कोई नई चीज है? नहीं। हमारे देश में बरसों से फार्मिंग एग्रीमेंट की व्यवस्था चल रही है ।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार ने जो कदम उठाए, वे पूरी तरह किसानों को समर्पित हैं। अगर हमें MSP हटानी ही होती तो स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू ही क्यों करते? हमारी सरकार MSP को लेकर इतनी गंभीर है कि हर बार बुआई से पहले MSP की घोषणा करती है।

पीएम ने यह भी आश्‍वासन दिया कि अगर किसानों के मन में इन सबके बावजूद भी कोई आशंकाएं हैं तो उन्‍हें दूर किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि सरकार किसी भी मसले पर किसानों से बातचीत को तैयार है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments