बंगाल चुनाव 2021 : कोरोना के कहर के बीच आज पश्चिम बंगाल में छठे चरण का चुनाव है। इस चरण में टीएमसी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है। छठे चरण के चुनाव में आज यानी गुरुवार को 4 जिलों की 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा ।इस चरण में एक करोड़ से अधिक मतदाता कुल 306 उम्मीदवारो के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे का फैसला करेंगे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छठे चरण के चुनाव में 1.28 बजे तक 57.30 फीसदी वोट पड़ चुके हैं।
बता दे कि बंगाल के सियासी संग्राम में आज भी कई दिग्गजों की साख दांव पर है। जिनमे ग्वालपोखर से मोहम्मद गुलाम, कृष्णानगर दक्षिण से उज्ज्वल विश्वास, हाबरा से ज्योतिप्रिय मल्लिक समेत अन्य शामिल हैं। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता तन्मय भट्टाचार्य जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं।