MCD Polls : दिल्ली में नगर निगम के चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया है। सभी वार्डो में प्रचार प्रसार जोरो पर है । जहाँ पार्षद अपने विकास कार्यो की दुहाई दे रहे है तो वही अन्य नेता खामियों को गिना रहे है । यूनाइटेड बुलेटिन की टीम ने किरारी स्थिथ प्रेम नगर वार्ड 38 का निरक्षण किया तो पता चला कि वहां पर लोग सड़कों की तंग हालत, पानी की निकासी, सरकारी स्कूल के अभाव जैसी मूलभूत सुविधओं से वंचित है ।
बी ब्लॉक प्रेम नगर ( Prem Nagar) निवासी रंजीत सोनी ने बताया कि यहां सबसे बड़ी समस्या कचरे की है । कचरे की गाड़ी नहीं आती, जिसकी वजह से लोग खुले में कचरा फेंकने को मजबूर हैं । नाले का पानी और गंदगी की वजह से मच्छर बढ़ जाते हैं और जिस कारण डेंगू व अन्य बीमारियों के बढ़ने का खतरा रहता है । प्रसाशन द्वारा कभी भी मच्छरों को मारने के लिए दवा का छिड़काव नहीं कराया गया ।
वही सी ब्लॉक निवासी श्रीमती शर्मा ने बताया कि सड़कों की हालात बेहद दयनीय है, जिसकी वजह से आए दिन कई हादसे होते रहते हैं। वही खराब सड़कों की वजह से सरकारी बसे भी यहां नहीं आती । सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे है और उसमें भरा नाले के पानी के कारण यातायात ठप है । आए दिन मोटर साइकिल और स्कूटर चालक गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। रिक्शे पलट जाने से कई महिलायों और बच्चों को चोट आ चुकी है ।
वही उसी ब्लॉक में रहने वाले राहुल सिंह ने बताया कि स्ट्रीट लाइट्स कभी भी ठीक नहीं किए जाते, ना ही बच्चों के खेलने लिए कोई पार्क की व्यवस्था हैं । साथ ही MCD स्वास्थ केंद्रों में दवाइयां तक नहीं मिलती हैं । अन्यलोगों ने बताया कि अस्पताल जाना एक चुनौती है क्योंकि जर्जर सड़को की वजह से यहां घर से बाहर निकलना भी दूभर है ।
प्रेम नगर ने बदहाली से नाराज महिलाओं ने कहा कि जब भी शिकायत करो तो पार्षद और विधायक फंड का बहाना बना देते हैं । प्रेम नगर निवासी श्रीमती पुष्पा ने बताया कि यहां कोई भी नेता चुन कर आये, प्रेम नगर का विकास अधूरा ही रह जाता है । आप नेता हो या भाजपा नेता, सभी के अपने-अपने तथाकथित ठेकेदार है जो जीत जाने पर अपना काम करवाते है और अन्य कमजोर लोगो से दबंगई कर उन्हें प्रताड़ित करते है । इसलिए हम सब इतने दुखी है कि किसी को वोट देना नही चाहते ।