जयपुर (BNS) | प्राचीन मठ मंदिर श्री सीताराम जी श्री कल्याण जी सवाई मानसिंह हाईवे चौड़ा रास्ता जयपुर में श्री राम मंदिर अयोध्या का मंदिर पुनः निर्माण एवम प्राण प्रतिष्ठा दिवस धूमधाम से मनाया गया। रियासत कालीन आमचौक (चौड़ा रास्ता) में स्तिथ स्वर्णकार समाज के मंदिर श्री सीताराम जी से 121 महिलाओं की कलश यात्रा आरंभ होकर गंतव्य मंदिर श्री सीताराम जी पहुंची, जहां महंत भगवती प्रसाद जी के सानिध्य में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा की अगुआनी एवम आरती के पश्चात श्री राम मंदिर अयोध्या का लाइव कार्यक्रम देखा और नाच गाकर मनोरथ पूर्ण हुए भाव व्यक्त किए तथा पंगत प्रसादी पाई।
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम प्रभारी अभिनव स्वामी ने रामकाज में आत्मसार एवम आहूत ज्ञात अज्ञात लोगों को शत् शत् नमन करते हुए प्रायः उन सभी महापुरुषों की फ्लैक्स प्रदर्शनी चौड़ा रास्ता में मंदिर की छतरीयों से प्रदर्शित की जिनका राम मंदिर निर्माण में समय समय पर योगदान रहा।
कार्यक्रम का आयोजन महिपाल स्वामी, दीन दयाल सोनी, निखलेश शर्मा (पत्रकार), सुनील सोनी, अनिल जांगिड़, आशा शर्मा रेंजर, गोपाल स्वामी एवम श्रीमती लक्ष्मी दिगपाल स्वामी ने किया ।