नई दिल्ली : तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर लगातार जारी है । विपक्षी दलों ने भी किसानों की मांगों का समर्थन किया है । इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र कृषि विरोधी कानूनों को वापस ले ।
राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “रोज नए जुमले और ज़ुल्म बंद करो, सीधे सीधे कृषि विरोधी कानून रद्द करो”
बता दे कि किसानों और सरकार के बीच बुधवार को हुई बैठक में सरकार ने किसान संगठनों को प्रस्ताव दिया कि हम तीन नए कृषि कानूनों के लागू करने पर दो साल तक के लिए रोक लगा देंगे और जो भी मुद्दे हैं उसे सुलझाने के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी । इसमें सभी पक्षों को सदस्य बनाया जाएगा ।