नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक्टर रैली के दैरान जमकर हिंसा की। ट्रैक्टर रैली के एक दिन बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है । इस वीडयो ने कई गंभीर प्रकार के सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल हो रहे वीडियो में किसान नेता लोगों से लाठी-डंडा साथ लेकर आने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं।
विडीयो में टिकैत कहते दिख रहे है कि, सरकार मान नहीं रही है, ज्यादा कैंड़ी पड़ रही है सरकार । अपना ले आइओ झंडा, झंडा भी लगाना। लाठी-गोठी भी साथ रखिओ अपनी, झंडा लगाने के लिए। समझ जाइओ सारी बात। तिरंगा भी लगाना, अपना झंडा भी लगाना। ठीक है। अब सब आ जाओ अपनी जमीन बचाने। आ जाओ अपनी जमीन बचाने के लिए वरना जमीन नहीं बचनी। जमीन छीन ली जाएगी।
वही वीडयो वायरल होने के बाद राकेश टिकैत ने बुधवार को मीडिया के सामने आकर सफाई दी है । उन्होंने कहा कि यह वीडियो उनका ही है। मैंने झंडा लगाने के लिए अपने डंडे लाने की बात कही थी । आप खुद बताएं कि बिना डंडे के झंडा कैसे लगता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, जिसने झंडा फहराया वो कौन आदमी था। एक कौम को बदनाम करने की साजिश पिछले 2 महीने से चल रही है। जिन लोगों ने गलत किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
टिकैत ने दीप संधू पर बात करते हुए टिकैत ने कहा, ‘दीप सिंधु सिख नहीं, बीजेपी का कार्यकर्ता है । उनकी पीएम मोदी के साथ तक तस्वीर है । यह किसानों का आंदोलन है और वही रहेगा । कुछ लोगों को तुरंत यहां ये हटाया जाएगा, जिन्होंने बैरिकेडिंग तोड़ी को आंदोलन का हिस्सा नहीं हो सकते ।”