नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर किसान को भ्रमित करने का आरोप लगाया है । भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल जी किसानों को भ्रमित करने के लिए बार-बार ट्वीट कर रहे हैं। राहुल जी कितना समझते हैं किसानी को! हां, माना उनके जीजा जी किसान हैं। आपको अंदर की बात बताता हूं कि रबी और खरीफ को वे BJP कार्यकर्ता समझते हैं। उन्हें तो यह पता भी नहीं कि यह फसलों का नाम है ।
वहीं पात्रा ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, किसान आंदोलन किसानों की नहीं बल्कि राजनीतिक गुटों की लड़ाई हो गई है। आम आदमी पार्टी और कैप्टन अमरिंदर सिंह के ट्वीट वार को देखिए वो आपस में एक दूसरे से लड़ रहे हैं। आपको क्या लगता है कि ये किसानों के हित के लिए लड़ रहे हैं?
भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि जब से ये कृषि सुधार बिल आए हैं तब से देश में जितने भी चुनाव हुए हैं उसमें भाजपा की जीत हुई है और यह चिल्ला-चिल्ला कर कहती है कि गांव, गरीब और किसान मोदी जी के साथ खड़ा है ।