जयपुर : यूनियन फुटबॉल क्लब के सानिध्य में चल रहे लगभग एक महीना लंबा स्पोर्ट्स ट्रेनिंग कैंप का समापन समारोह आज यानी गुरुवार को संम्पन हुआ। जिसमें फुटबॉल, कबड्डी और वेटलिफ्टिंग के 130 से ज्यादा प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर क्षेत्रिय विधायक कालीचरण सर्राफ, क्लब सचिव महिपाल स्वामी, भारतीय प्रशासनिक सेवा पूर्व अधिकारी डॉ अजय सिंह चित्तौड़ा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने सचिव डॉ जी एल शर्मा, ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के CEO वेदांत गर्ग, रजिस्ट्रार डॉ हेमा बाफिला, यूनियन फुटबॉल क्लब के विजयदीप, अनिल शर्मा, कोच माइकल रूसलर , राज नारायण शर्मा, ओम कल्याणी (SAI), दिनेश पितलिया, पल्लवी जैन, यशवर्धन, हर्षवर्धन, आशीष जोहरी सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने फुटबॉल, कबड्डी और वेटलिफ्टिंग का प्रदर्शन मैच का आनद लिया । इस अवसर पर विधायक ने खेल मैदान परिसर में ट्यूब वैल का उद्घाटन कर खिलाड़ियों के पीने के पानी की स्थाई व्यवस्था की। इस मौके पर विशेष उपस्थितियों के लिए क्लब कॉर्डिनेटर एवम कैंप आयोजक अभिनव स्वामी ने सभी का धन्यवाद किया।