Homeराज्यों की खबरेतेजस्वी यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, बिहार की कानून व्यवस्था को...

तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौंपा

पटना : बिहार में बढ़ते अपराध के मामलों को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की। तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से बिहार में बढ़ते अपराध के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद राजभवन से बाहर निकले तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए नीतीश सरकार पर तीखा हमला किया।

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार थके हुए मजबूर मुख्यमंत्री हैं । पुलिस विभाग का कोई अधिकारी जवाब तक देने के लिए तैयार नहीं है । बिहार में अपराध की स्थिति से राज्यपाल भी चिंतित हैं । नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है. अगर उनका इकबाल होता तो कोई न कोई नतीजा निकलता ।

राजद नेता ने आगे कहा कि पुलिस सिर्फ वसूली में लगी हुई है । सरकार के पास लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त करने के लिए एक महीने का वक्त, नहीं तो सीधे राष्ट्रपति भवन मार्च करेंगे ।

गौरतलब है कि बीते दिनों बिहार की राजधानी पटना में अज्ञात बदमाशों ने इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष बिहार सरकार पर हमलावर है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments