Homeराज्यों की खबरेतेजस्वी का नीतीश सरकार पर तंज, बोले- सहयोगी पार्टी के विधायक-मंत्री ही...

तेजस्वी का नीतीश सरकार पर तंज, बोले- सहयोगी पार्टी के विधायक-मंत्री ही सवाल उठाते है

पटना ( संवाददता) । राष्ट्रीय जनता दल के नेता व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है । तेजस्वी ने कहा कि डकैती, झूठ, लूट, छल, प्रपंच और फरेब से बनी बिहार सरकार को आज एक महीना हो गया है । तेजस्वी ने ट्वीट में कहा, “सरकार डकैती, झूठ, लूट, छल, प्रपंच और फ़रेब से बनी बिहार सरकार को आज एक महीना हो गया है। सरकार में दो उपमुख्यमंत्री और सबसे अधिक मंत्री, विधायक वाली BJP के MP, MLA और मंत्री ही प्रतिदिन अपनी लूटेरी सरकार, CM और पार्टी पर सवाल उठाते है। देखिए मनोनीत सरकार की जनविरोधी अराजक झलकियाँ “।

राजद नेता ने आगे कहा कि चोरी की इस नई नवेली सरकार को एक महीना समय दे रहे है ताकि वो प्रदेश के करोड़ों बेरोजगारों, छात्रों और किसानों की माँगों को पूर्ण करने, प्रशासन के कण-कण में व्याप्त भ्रष्टाचार और प्रदेश के कोने-कोने में स्थापित बेतहाशा अपराध को क़ाबू करने की दिशा में ठोस कदम उठा सके ।

विपक्ष को जवाब नही देने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा, “मुख्यमंत्री जी, विपक्ष के तर्क व तथ्यपूर्ण सवालों का कभी भी उत्तर नहीं देते क्योंकि उनके पास जवाब ही नहीं होता। अगर विपक्ष का जवाब देने में किसी प्रकार की बची-खुची प्रतिष्ठा का क्षरण होता है तो अपने सबसे बड़े सहयोगी और उनके मंत्रियों की शंकाओं का ही लोकहित में जवाब दे दिजीए”।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments