डॉ.समरेन्द्र पाठक (वरिष्ठ पत्रकार)
नयी दिल्ली । दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज कहा कि विकसित भारत का भविष्य युवाओं के हाथों में है।
श्री गुप्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद सुखदेव कॉलेज में आयोजित ‘शहीदों की विरासत, युवा शक्ति का प्रभाव-विकसित भारत का निर्माण’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो. पूनम वर्मा और प्रो.गुंजन गुप्ता मौजूद थीं।
श्री गुप्ता ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को याद करते हुए कहा कि इन महान स्वतंत्रता सेनानियों ने मात्र 22-23 वर्ष की आयु में देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
श्री गुप्ता ने कहा कि यह हमेशा याद रखें कि हम आज खुलकर जी रहे हैं, क्योंकि हमारे शहीदों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी। उनका बलिदान केवल इतिहास में पढ़ने के लिए नहीं है,बल्कि हमारे लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का स्रोत है।
उन्होंने शहीद सुखदेव कॉलेज की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत को संजोने और उनकी कुर्बानियों को उजागर करने का कार्य भी करता है।
श्री गुप्ता ने मोदी सरकार द्वारा शहीदों की विरासत को संरक्षित करने के लिए किए गए प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, जलियांवाला बाग स्मारक और अंडमान निकोबार की सेल्यूलर जेल जैसे स्मारक इसका उदाहरण है।
श्री गुप्ता ने भारत के आर्थिक और तकनीकी विकास की चर्चा करते हुए कहा कि देश अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है।पिछले एक दशक में स्टार्टअप्स की संख्या 1.6 लाख से अधिक हो गई है, जो लगभग 18 लाख प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान कर चुके हैं।