नयी दिल्ली,22 मई 2020( उषा )।लोक समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता गौरी शंकर शर्मा ने आज कहा कि सरकार का किसानों की आय दुगुना करने का वादा महज ढकोसला है।
श्री शर्मा ने कहा कि खेती की पैदावार खाद,बीज एवं पानी पर निर्भर करता है,लेकिन सरकार समुचित ढंग से इसे उपलव्ध करने में विफल रही है,तो फिर यह कैसे संभव है?
वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा है कि केंद्र सरकार कृषि पर सब्सिडी बढाने के बजाय घटाती जा रही है। जब किसान मंहगा बीज,खाद ट्रैक्टर टाली,कृषि औजारऔर कीट नाशक दवाइयां खरीदेगा तो यह कैसे संभब है । यही नहीं डीजल भी मंहगा खरीद रहा है तो कैसे किसान की आय दुगुनी होगी?एल.एस।