न्यूज़ डेस्क । उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 95 नए मामले आए हैं। अब तक प्रदेश मे 4353 मामले कोरोना पॉजिटिव के हो चुके हैं।
यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि बाहर से घर आ रहे प्रवासी श्रमिकों में बड़ी तादाद रोना वायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं। इसीलिए प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है।
साढ़े 78 हजार सर्विलांस टीमें हॉट स्पॉट के कंटेनमेंट के इलाके के 3 करोड़ 19 लाख से अधिक लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले चुकी हैं। प्रदेश के संक्रामक रोग विभाग के कंट्रोल रूम फोन नम्बर (18001805145) पर 11 हजार फोन आ चुके हैं। प्रमुख सचिव ने लोगों से कहा कि जिनमे जरा सा भी कोरोना वायरस के लक्षण नजर आएं तो वे इस फोन नम्बर पर बात कर तुरंत सहायता लें।