नई दिल्ली : वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व प्रधानाचार्य उदय कान्त पाठक उर्फ (मुन्ना बाबू) की 86 जयंती मनाई गई । इस मौके पर उनके परिजनों समेत अन्य साहित्कारों, नेताओ व सांसद आदि ने उन्हें याद करते हुए भावभीनी श्रधांजलि दी ।
बुधवार को राजधानी दिल्ली समेत ग़ाज़ीयाबाद के प्रमुख स्थानों पर दिवंगत साहित्यकार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गयी। इस दौरान कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन किया । दिल्ली के अलावा उनके दरभंगा व पैतृक निवास स्थान बिहार के मधुबनी जिले के भेजा ग्राम में भी उन्हें भावभीनी श्रधांजलि दी गयी।
इस मौके पर उनके पौत्र यूनाइटेड बुलेटिन मीडिया समूह के सीईओ व संपादक नवेश कुमार ने घोषणा किया कि अगले वर्ष दिवगंत दादा श्री उदय कांत पाठक के नाम से एक ट्रस्ट की स्थापना की जाएगी, जो मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए कार्यरत रहेगी । श्री कुमार ने बताया कि इसके के माध्यम से प्रतियोगिता की परीक्षा कर रहे गरीब छात्रों को मुफ्त किताब, नोट्स, परीक्षा शुल्क आदि मुहैया कराया जाएगा ।