जयपुर ( एजेंसी) । रविवार को जयपुर में वेटलिफ्टिंग की द्वितीय संभागीय प्रतियोगिता बैराठी भवन आमेर में सम्पन्न हुई, जिसमें संभाग के कुल 05 जिलों के 60 खिलाडियों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में जयपुर के यूनियन फिटनेस क्लब ने सर्वाधिक 06 स्वर्ण 05 रजत एवं 01 कांस्य कुल 12 पदक जीतकर जयपुर जिला टीम को चैंपियन बनाया ।
देवेंद्र, धीरेंद्र , कोहिनूर, अभिषेक, उदिता, इशिका ने स्वर्ण पदक एवं उपेंद्र, शुभांशु, ज्योति, दीक्षा और गुंजन ने सिल्वर और उदित तँवर ने कांस्य पदक प्राप्त किए। यूनियन फिटनेस क्लब के संस्थापक व संचालक श्री महिपाल स्वामी ने सभी विजेता खिलाडियों एवं कोच रत्न लाल शर्मा, आशीष जोहरी और क्लब कोर्डिनेटर अभिनव स्वामी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें : जयपुर वेटलिफ्टिंग संभागीय ट्रायल में यूनियन फिटनेस क्लब ने सर्वाधिक 12 मेडल जीते
श्री स्वामी ने बताया की ये प्रतियोगिता पहले अलवर में होने वाली थी पर कुछ कारण वश इसे राजधानी जयपुर में आयोजित किया गया, हमारे क्लब के सभी 12 खिलाड़ियों ने मेडल जीत एक कीर्तिमान स्थापित किया। क्लब आगामी समय में बहुत से खिलाड़ियों को तैयार करेगा। (UBNS)