लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना से भयावह होते स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन दो दिनों के लिए और बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके तहत अब 6 मई मतलब गुरुवार सुबह सात बजे तक पाबंदी रहेगी।
इससे पहले यूपी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया था, लेकिन उसे सोमवार तक बढ़ा दिया था । लेकिन अब इसी पाबंदी को गुरुवार सुबह सात बजे तक के लिए लागू कर दिया गया है । इस दौरान लोगो का बेवजह बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी, बाजार बंद रहेंगे, और साप्ताहिक दुकानें नहीं लगेंगी ।
हालांकि, जरूरी क्षेत्र के लोगों को छूट रहेगी और परिवहन भी जारी रहेगा । साथ ही प्रदेश में इस दौरान जगह-जगह सैनिटाइजेशन का काम होगा।
वही रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 30983 नए मामले सामने आए, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में संक्रमण के कारण 290 लोगों की मौत भी हुई है ।
वही इस दौरान 36,650 इस बीमारी से ठीक हो गए । प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 13,13,361 हो गई है ।