HomeLATESTउत्तर प्रदेश को मिले 13 नए सहायक वन संरक्षक

उत्तर प्रदेश को मिले 13 नए सहायक वन संरक्षक

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित सहायक वन संरक्षक 2017 एवं 2018 वर्ष के अधिकारियों का दो वर्षीय प्रशिक्षण दिनांक 10 अप्रैल 2024 को संपूर्ण हुआ। केंद्रीय अकादमी राज्य वन सेवा कोयंबटूर में 11 अप्रैल 2022 से 10 अप्रैल 2024 के मध्य 28वा बैच प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था। इसमें उत्तर प्रदेश से 13 प्रशिक्षु और उत्तराखंड के 38 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षु में 10 पुरुष एवं 3 महिला प्रशिक्षु सम्मिलित हुए।

दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता डायरेक्टरेट फॉरेस्ट एजुकेशन श्री अनुराग भारद्वाज ने की, मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं बायोडायवर्सिटी बोर्ड के अध्यक्ष धनंजय मोहन रहे । दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड की प्रियंका सुंदली को स्वर्ण पदक मिला एवं उत्तर प्रदेश की वीना तिवारी को पारिस्थितिकी विषय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए रजत पदक मिला।

अकादमी के प्रधानाचार्य श्री थिरुवकानकरसु के साथ कोर्स डायरेक्टर श्री अनीस कलकूर ने उपस्थित अधिकारियों को धन्यवाद दिया एवं पास हो रहे नव अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी । उत्तीर्ण अधिकारी बतौर उप प्रभागीय वनाधिकारी नियुक्त होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments