मुम्बई (संवाददता) । महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले को ध्यान में रखते हुए रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगले छह महीने तक के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। राज्य की जनता को सोशल मीडिया के जरिए संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस कर्फ्यू या एक और लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य में पूरी तरह नहीं लेकिन फिर भी कोरोना वायरस से संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है।
सीएम ठाकरे ने आगे कहा, ”रोकथाम इलाज से बेहतर है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना कम से कम छह महीने के लिए एक आदत बना लेनी चाहिए।” जो भी लोग सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें जान लेना चाहिए कि वे उन लोगों की जिंदगी के साथ समझौता कर रहे हैं जोकि नियमों का पालन कर रहे हैं।”
बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार के दिन 3,940 नए कोरोना केसेज पाए गए हैं । जिसके साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 18,92,707 पहुंच चुकी है । शनिवार के दिन हुईं 74 मौतों के साथ राज्य में कोरोना से मरने वाले नागरिकों की संख्या अब 48,648 पहुंच चुकी है ।