Homeभारतभारत-फ्रांस सैन्य समिति की 21वीं बैठक संपन्न

भारत-फ्रांस सैन्य समिति की 21वीं बैठक संपन्न

डॉ. समरेन्द्र पाठक
वरिष्ठ पत्रकार।

नयी दिल्ली ।भारत-फ्रांस सैन्य उप समिति (एमएससी) की दो दिवसीय बैठक कल यहां वायुसेना स्टेशन में हुयी ।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस बैठक में भारत की ओर से आईडीएस मुख्यालय में एकीकृत स्टाफ (सैन्य सहयोग) के सहायक प्रमुख एयर वाइस मार्शल आशीष वोहरा और फ्रांस की ओर से संयुक्त स्टाफ के अंतर्राष्ट्रीय सैन्य संबंध के जनरल ऑफिसर मेजर जनरल एरिक पेल्टियर ने हिस्सा लिया। .

भारत-फ्रांस एमएससी मुख्यालय, एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्‍यालय और फ्रांसीसी सशस्त्र बलों के संयुक्त स्टाफ मुख्यालय के बीच रणनीतिक और परिचालन स्तरों पर नियमित बातचीत और उसके जरिए दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग के विकास के लिए स्थापित एक मंच है।

बैठक मैत्रीपूर्ण, गर्मजोशी से भरपूर और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। चर्चा का केन्‍द्र मौजूदा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तंत्र के दायरे में नई पहलों की तलाश और पहले से जारी रक्षा गतिविधियों को सुदृढ़ बनाना था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments