Homeराज्यों की खबरेराजस्थान3 दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन, खिलाड़ियों ने जीते मेडल

3 दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन, खिलाड़ियों ने जीते मेडल

जयपुर । प्रतिष्ठा स्पोर्ट्स स्कूल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सरदार पटेल स्मृति स्पोर्ट्स मीट 2023 का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ । इसे यूनियन फुटबाल क्लब के बैनर तले मुख्य संरक्षक राजकुमारी दिया कुमारी के नेतृत्व में किया गया । इस प्रतियोगिता में राज्य से पुरुष और महिला फुटबॉल, कबड्डी, वेटलिफ्टिंग / पावरलिफ्टिंग की 90 से अधिक टीमों ने भाग लिया । यह प्रतियोगिता 18 अक्टूबर को 6 बजे तक संपन्न हुई ।

क्लब के कॉर्डिनेटर अभिनव स्वामी ने यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ आईजी क्राइम राजस्थान श्री प्रफुल कुमार, क्लब के सचिव श्री महिपाल स्वामी ने किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि आइ.ए.एस श्री नरेश कुमार ठकराल, डॉ. अजय सिंह चितौरा, वरिष्ठ पत्रकार एवं एडिटर- यूनाइटेड बुलेटिन श्री नवेश कुमार पाठक, श्रीमती समृद्धि शर्मा आदि मौजूद रहे । आयोजक श्रीमती अर्पिता माथुर, श्री राज नारायण कबाबड़ी कोच, क्लब कॉर्डिनेटर एवं आयोजक अभिनव स्वामी, आशीष जोहरी आदि ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता को संचालित किया ।

अभिनव ने जानकारी दी की क्लब के सचिव महिपाल स्वामी के प्रयासों ने 2017 से फिर से यह प्रतियोगिता शुरू किया गया और इसमें फुटबॉल के साथ कबड्डी एवम वेटलिफ्टिंग /पावरलिफ्टिंग को भी शामिल किया गया । इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों के बालक बालिकाओं ने मेडल और ट्रॉफी जीते ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments