HomeLATEST2024 में पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजापा की सरकार : अजय टम्टा

2024 में पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजापा की सरकार : अजय टम्टा

नई दिल्ली । पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री व उत्तराखंड के अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में 2024 में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी । श्री टम्टा ने यह बात “यूनाइटेड बुलेटिन” को दिए साक्षातकार के दौरान कही ।

मोदी सरकार के नौ वर्षो की उपलब्धिया गिनाते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश का सम्मान आज वैश्विक मंच पर बढ़ा है। उन्हें कहा कि देश का वर्ष 2014 से पहले और आज के चित्र में ऐतिहासिक बदलाव हुआ है । प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से 140 करोड़ जनता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है । सांसद ने कहा कि देश में नए एम्स, अन्य सात आईआईटी और 400 से अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित किये गए । साथ ही भव्य राम मंदिर निर्माण, काशी कॉरिडोर समेत तीर्थ स्थलो और धार्मिक स्थानों पर महत्वपूर्ण कार्य कराए जा रहे है । सरकार ने रसोई गैस कनेक्शन, हर घर शौचालय जैसी योजनाओं को देकर गरीब के चेहरे पर खुशहाली लाने का काम किया है ।

आगामी लोक सभा चुनावों में विपक्षी महागठबंधन से मिलने वाले चुनौती के सवाल पर सांसद ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्षो में में कुछ राजनीतिक दलो ने 54 वर्ष तक शासन तो किया पर परिवारवाद व वंशवाद को अधिक तवज्जो दी । यही वजह है इन दलों का जनाधार खत्म हो चुका है । जितनी तत्परता यह पार्टिया अभी दिखा रही है, यही जुनून काश सत्त्ता के दौरान दिखाई होती । इनके महागठबंधन में भाजपा के विजय रथ को रोकना संभव नही है । पूरा देश इनकी मंशा को समझ चुका है और ये जानता है कि भाजपा से बेहतर विकल्प कोई नही है । मोदी सरकार ही देश हित में काम करती है तथा समाज के हर वर्ग के लिए बेहतर दिशा में अग्रसर है ।

उत्तराखंड में यूनिफार्म सिविल कोड को पारित करने की चुनौतियों के सवाल पर सांसद टम्टा ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड का मतलब है, भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए एक समान कानून होना, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का क्यों न हो । हमने उत्तराखंड में पुष्कर धामी जी के नेतृत्व में एक बेहतर प्रयास किया है ।
जिस तरह भगवान राम का मंदिर बन रहा है, काशी में विश्वनाथ जी का मंदिर बना, तीन तलाक और धारा 370 ख़त्म हुआ ठीक इसी तरह यूनीफॉर्म सिविल कोड भी लागू होगा।

यह हमारी पार्टी के मेनिफेस्टो में शुरू से ही शामिल है । आशा है की यह हमारे राज्य से शुरू हो कर यह अन्य भाजपा शाषित राज्यो में भी पारित हो । 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments