Homeराज्यों की खबरेमेरठ में सीएम योगी बोले- किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर भारत...

मेरठ में सीएम योगी बोले- किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर भारत की अखंडता को दी जा रही है चुनौती

मेरठ : उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है। कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास करने मेरठ पहुंचे सीएम ने कहा कि किसान भाइयों के कंधे पर बंदूक रखकर भारत की एकता और अखंडता को चुनौती दी जा रही है, देश की सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य किया जा रहा है, यह कतई स्वीकार्य नहीं होगा । समाधान संवाद से होगा, संघर्ष से नहीं ।

कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास करने मेरठ पहुंचे सीएम ने कहा कि किसान अन्नदाता है। अपनी फसल और उपज का मालिक भी है। वही तय करेगा कि उसे अपनी फसल को कहां बेचना है। उस पर कोई टैक्स न मण्डी के अंदर न बाहर, कहीं नहीं लगना चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिसका जो काम है वो वही करेगा, जिसका काम विरोध करना है वो विरोध करेगा, हमारा काम विकास करना है, इसलिए हम पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बहा रहे हैं जिसका आकलन आप सभी खुद कर सकते हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments