Homeभारत3 जुलाई को आयोजित होगी जेईई (एडवांस) परीक्षा, 75 फीसदी अंकों की...

3 जुलाई को आयोजित होगी जेईई (एडवांस) परीक्षा, 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता भी खत्म

नई दिल्ली : आईआईटी में एडमिशन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है कि सरकार ने जेईई एडवांस के एग्जाम की तारीख का ऐलान कर दिया है । जेईई एडवांस एग्जाम इस साल 3 जुलाई को आयोजित किया जाएगा और यह एग्जाम आईआईटी खड़गपुर आयोजित करेगा ।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आज घोषणा की कि इस साल आईआईटी में प्रवेश लेने के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक की पात्रता शर्त से छूट दे दी गई है। उन्होंने बताया कि जेईई (एडवांस)- 2021 परीक्षा 3 जुलाई, 2021 को एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित होगी। इस साल जेईई (एडवांस) परीक्षा आईआईटी खड़गपुर द्वारा आयोजित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए ही देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में एंट्री मिलती है। JEE Main में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ही जेईई एडवांस्ड देने का मौका मिलता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments