Homeराज्यों की खबरेदिल्लीकाम बंद आंदोलन के लिए एनडीएमसी प्रशासन जिम्मेदार होगा : अशोक

काम बंद आंदोलन के लिए एनडीएमसी प्रशासन जिम्मेदार होगा : अशोक

नयी दिल्ली : एनडीएमसी अस्थ्यायी कर्मचारियो के नेता अशोक कुमार ने कहा है, कि उनका आंदोलन पहली फरवरी से शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और जरूरत पड़ी तो काम बंद आंदोलन किया जायेगा जिसके लिए एनडीएमसी प्रशासन जिम्मेदार होगा।

उन्होंने कहा कि शनिवार को हमारे एक साथी यशपाल ने आत्महत्या कर ली।घटना के कारणों की जाँच की जा रही है।

श्री कुमार ने कहा कि मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो छोटे छोटे बच्चे हैं।वह पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर इलाके का रहने वाला था।

श्री कुमार ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल एक करोड़ रुपये मुआवजा तथा पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

उल्लेखनीय है,कि एनडीएमसी के अस्थायी कर्मचारी स्थायीकरण की मांग को लेकर पिछले एक फरवारी से भोजनावकाश के दौरान रोजाना मुख्यालय द्वार पर प्रदर्शन कर रहे हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments