HomeभारतTokyo Olympics: भारतीय पहलवान रवि दहिया ने सिल्वर मेडल किया अपने नाम

Tokyo Olympics: भारतीय पहलवान रवि दहिया ने सिल्वर मेडल किया अपने नाम

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में आज यानि 5 अगस्त को पुरुषों के फ्री स्टाइल 57 किलो रेसलिंग स्पर्धा के फाइनल में रेसलर रवि दहिया को रूस ओलिंपिक कमिटी के बैनर तले उतरने वाले रेसलर जवुर उगुवेय से 4-7  हार का सामना करना पड़ा है । भारतीय रेसलर रवि दहिया गोल्ड मेडल से चूक गए हैं लेकिन सिल्वर मेडल अपने नाम करने में सफल हो गए । रवि दहिया ओलंपिक के इतिहास में मेडल जीतने वाले पांचवें रेसलर बन गए ।

दहिया कुश्ती में ओलंपिक रजत पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बन गये हैं और यह भारत का कुश्ती में कुल छठा पदक है । इससे पहले अभी जेल की सजा काट रहे सुशील कुमार ने लंदन ओलंपिक 2012 में रजत पदक जीता था ।

टोक्यो खेलों में इस तरह भारत ने पांच पदक जीत लिये है। भारोत्तोलन में मीराबाई चानू ने देश को पहला सिल्वर जबकि बैडमिंटन में पीवी सिंधू और मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन ने ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) जीते है, इसके साथ ही भारत अभी पदक तालिका में 65वें स्थान पर है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments