HomeLATESTत्रिपुरा विधानसभा चुनाव : भाजपा ने घोषणा पत्र जारी किया

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव : भाजपा ने घोषणा पत्र जारी किया

न्यूज डेस्क : भारतीय जनता पार्टी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया । पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजधानी अगरतला में मुख्यमंत्री माणिक साहा के साथ जनता के लिए अपना संकल्प जनता के सामने रखा ।

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र का जनता इंतजार करती है, क्योंकि सब जानते हैं कि बीजेपी अपने संकल्प पत्र को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहती है । उन्होंने कहा कि भाजपा कोई प्रतिबद्धता देती है तो उसे लोग समझते हैं,देश के लोग इंतजार करते हैं कि भाजपा का संकल्प पत्र क्या होगा?

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आई । इन सत्तर सालो में कोई पार्टी अपना रिपोर्ट कार्ड नही लायी लेकिन भाजपा अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आती है और आगे का रोडमैप बताती है । भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमने जो वादा किया था हमने उस वादे को पूरा किया है । हमने मकान बनाने की बात कही थी, हमने 3 लाख माकन बना के दिए हैं ।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि त्रिपुरा कभी नाकाबंदी और उग्रवाद के लिए जाना जाता था, लेकिन अब राज्य शांति, समृद्धि और विकास के लिए जाना जाता है। त्रिपुरा में अब तक 13 लाख आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड दिए गए हैं, जिसमें सेटलमेंट में 107 करोड़ रुपये दिए गए।

बता दे कि त्रिपुरा में 60 सीटों के लिए 16 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है, वही मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा । तीनो राज्यो के लिए मतगणना दो मार्च को एक साथ होगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments